जालौन-परिवार नियोजन को लेकर शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाई जा रही हैं।
सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के द्वारा शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत कार्यक्रम का आयोजन करके लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
इसी क्रम शुक्रवार को जनपद जालौन के जालौन ब्लॉक के ग्राम गायर के उपकेंद्र में शुक्रवार को सास बहू बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया।
जिसमें जितेंद्र कुमार वीसीपीएम द्वारा गांव के लोगों को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी गई।बताया गया कि मातृ व शिशु मृत्यु दर में कमी लाने व और बेहतर मातृत्व स्वास्थ्य के लिए जरूरी है कि शादी के दो साल बाद पहले बच्चे के जन्म की योजना बनाई जाए, और दूसरे बच्चे के जन्म में कम से कम तीन साल का अंतर जरूर रखा जाए। इसके लिए यह जानना जरूरी है कि किसको, कब और कौन सा साधन अपनाना होगा।
और बताया कि आयुष्मान भवः पखवाड़े के तहत आयुष्मान कार्ड भी उपकेंद्र गायर में बनाये जा रहे हैं।
इस दौरान लगभग 13 लाभार्थियों को शगुन किट भेंट की गयी।
वही इस मौके पर-सपना गौरव सीएचओ,रचना एएनएम,विमला आशा,वन्दना आशा, लता आशा, निशा आशा, रेखा आगनवाड़ी,देवी आगनवाड़ी,शीला आगनवाड़ी, समेत ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार जालौन।