4 घंटे का सफलतापूर्वक द्वारा ऑपरेशन किया गया

उरई,जालौन। राजकीय मेडीकल कॉलेज में विगत 6 सितंबर को प्रधानाचार्य डॉ. आर.के. मौर्य के मार्ग दर्शन में जिले में पहली बार कैंसर का सफलतापूर्वक ऑपरेशन हुआ। आसमीन मरीज उम्र 35 वर्ष निवासी कोंच जालौन ने मुँह में छाले व गर्दन में गाँठ के लिये मेडिकल कॉलेज के नाक कान गला विभाग में डॉ नम्रता द्विवेदी को दिखाया था। जिसके लिए मरीज के मांस के टुकड़े की जाँच करायी गयी, जिसमें मुँह का कैंसर निकल कर आया फिर मरीज की सभी जरूरी जाँचें मेडिकल कॉलेज में करायी गयी। इसके पश्चात उसे ऑपरेशन की सलाह दी गयी। तत्पश्चात 06 सितम्बर को नाक कान गला सर्जन डॉ नम्रता द्विवेदी, डॉ अमित कुमार व एनेस्थीसिया के डॉक्टर डॉ अरूण अहिरवार, डॉ अनिल, डॉ दीपक की टीम द्वारा 4 घंटे का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया।
जिसमें नर्सिंग स्टाफ सिस्टर शान्ति, शोभा, प्रतिभा व दीप्ति, वॉर्ड बॉय नीरज व अंजलि ने पूर्ण सहयोग दिया।
मरीज व उसके परिजन अपने ऑपरेशन एवं आई.सी.यू. व वार्ड में हुयी देखरेख से अत्यंत संतुष्ट व प्रसन्नचित हैं।
परिजनों ने मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ आर के मौर्य को मेडिकल कॉलेज में इस जटिल बीमारी से निदान व सारी सुविधाओं के लिये धन्यवाद दिया।
प्रधानाचार्य डॉ आर के मौर्य ने बताया कि अब क्षेत्र के मरीजों को बेहतर इलाज के लिये बड़े शहरों की ओर नहीं भागना पड़ेगा।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।