उरई(जालौन)जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जल जीवन मिशन की कलेक्ट्रेट सभागार में गहन समीक्षा बैठक कर प्रगति कार्य में लापरवाही बरतने वाली ऐजेन्सियों पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुये ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी दी। उन्होने समस्त कंट्रेक्टिंग ऐजेन्सियों को अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाये जाने के निर्देश दिये, साथ ही मजदूरों की संख्या बढ़ाकर तीव्र गति से समय सीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण कराये। उन्होने जी0वी0पी0आर0 ऐजेन्सी के सलाग्राम समूह, पाईप पेयजल योजना की प्रगति अत्यधिक धीमी होने पर नाराजगी जाहिर की, कड़े निर्देश देते हुये कहा कि दिये गये लक्ष्य के सापेक्ष मजदूरों व मशीनों की संख्या बढ़ाकर तीव्र गति से कार्य कराना सुनिश्चित करें, समस्त 212 ग्रामों में पेयजल आपूर्ति करना सुनिश्चित करें, लापरवाही बरतने पर संबंधित ऐजेन्सी के विरूद्व कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। कंट्रक्टिंग ऐजेन्सी बी0जी0सी0सी0 के तहत 256 भूजल आधारित तथा सतही स्रोत आधारित कोटा, रामपुरा एवं मधेपुरा स्कीम के सभी कम्पोनेटस के कार्यो की प्रगति निराशजनक होने पर कड़ी फटकार लगायी। उन्होने बी0जी0सी0सी0 व एस0जी0एम0 को निर्देशित करते हुये कहा कि सरकार के मंशानुरूप सभी 662 ग्रामों में पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिये।
उन्होने कहा कि एक सप्ताह के अन्दर कार्य की प्रगति में तेजी लायी जाये, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी।
उन्होने समस्त कार्यो की गुणवत्ता मानक के अनुरूप हो, प्रभावी परीक्षण हेतु जल निगम एवं टी0पी0आई0 को निर्देशित किया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, अधिशाषी अभियन्ता व सहायक अभियन्ता जल निगम सिविल, कंट्रेक्टिंग ऐजेन्सियों के डी0पी0एम0 सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।