उरई(जालौन)।महाप्रबंधक महोदय, उ०प्र० माटीकला बोर्ड लखनऊ के आदेश के क्रम में माटीकला विपणन विकास सहायता एवं प्रचार प्रसार योजना के अर्न्तगत वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद स्तर पर माटीकला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज इन्दिरा पैलेस चुर्खी रोड उरई में किया गया। उक्त कार्यक्रम नरेन्द्र प्रताप प्रजापति सदस्य उ०प्र० माटीकला बोर्ड की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें द्वारिका प्रसाद पर्यवेक्षणीय अधिकारी, उ०प्र० माटीकला बोर्ड सदस्य तथा आयोजक डी०आर०प्रेमी प्रबधंक ग्रामोद्योग/जिला ग्रामोद्योग अधिकारी जालौन स्थान उरई द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। साथ ही उक्त कार्यक्रम द्वारिका प्रसाद सहा0वि0अधि० / परिवेक्षणीय अधिकारी परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग कार्यालय झांसी मण्डल झांसी की पर्यवेक्षण में हुआ। जिसमें जिला ग्रामोद्योग कार्यालय के अधिकारी / कर्मचारी धीरेन्द्र वर्मा, हरेन्द्र सिंह निषाद एवं माटीकला बोर्ड द्वारा गठित समिति – रतन गढ माता माटीकला सहकारी समिति लि० पचीपुरा कला कोंच के सदस्य मनोहर प्रजापति तथा श्यामकरन जिला महामंत्री सहकारी संघ मिनौरा जालौन, राजेश प्रजापति जिलाध्यक्ष आदर्श प्रजापति सभा जालौन एवं अन्य माटीकला शिल्पी कार्यक्रम में उपस्थित रहें।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एवं उoप्रo माटीकला बोर्ड के सदस्य नरेन्द्र प्रताप प्रजापति तथा मनोहर प्रजापति, श्यामकरन प्रजापति, राजेश प्रजापति द्वारा माटीकला के कार्य करने के लिए जानकारी दी गयी तथा साथ ही हस्तशिल्पियों को उत्साहवर्धन किया गया।
रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।