📌1 दिसंबर व 2 दिसंबर को होगा विशाल सामूहिक विवाह महायज्ञ एवं सम्मेलन का आयोजन
📌सामूहिक विवाह 51 जोड़े बंधेगे वैवाहिक बंधन मे
उरई।। नवयुवक अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज उत्थान समिति के तत्वाधान में तृतीय दो दिवसीय विशाल आदर्श सामूहिक विवाह महायज्ञ एवं सम्मेलन आयोजन की तिथि 1 दिसंबर व 2 दिसंबर को संपन्न होंगे जिसकी जानकारी कार्यक्रम संयोजक श्री उमेश चंद जी सोनी धगवा वालों द्वारा दी गई उन्होंने यह जानकारी भी दी है की वैवाहिक कार्यक्रम के पहले दोनों दिन परिचय सम्मेलन भी रखा गया है एवं समस्त वैवाहिक कार्यक्रम रात्रि में संपन्न होंगे तथा पंजीयन की अंतिम तिथि 20 नवंबर 2023 तक है इसके बाद कोई भी पंजीयन नहीं किया जाएगा जो शादी कार्यक्रम के दिन ही तय होगी वह शादी समिति अपनी सुविधा अनुसार अवश्य करायेगी पंजीयन फॉर्म मिलने के मुख्य स्थान नीलम लॉज श्री बाबूराम जी सोनी श्री उमेश चंद जी सोनी धगवां वाले कुइया रोड श्री राम बिहारी जी सोनी छोटी बंधोंली वाले कौशल मार्केट मोनी मंदिर के पीछे उरई
Note: सामूहिक विवाह सम्मेलन से संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा सहायता के लिए 9450296990 पर संपर्क कर सकते है