
📌कोई अप्रिय घटना से बचने के लिये पुलिस चौकसी की उठ रही मांग
📌
उरई/जालौन:अपराध और अपराधी कब कहाँ जन्म ले ले ये कोई नहीं कह सकता इसी लिये अपराध करने से पहले अपराधी रेकी करके हर पहलू पर अपनी नज़र बनाये रखते है और अपने मकसद को अपने अनुसार अंजाम दें देते है

इसी की बानगी देखने व सुनने को RTO आफिस के क्षेत्र मे मिल रही है दरसल सूत्रों के अनुसार कुछ समय से देर रात को करीब 10 बजे से 2 बजे के बीच मे कुछ अज्ञात और 20 से 35 वर्ष के युवक टू व्हीलर और फोर व्हीलर से गलियों से गुजर कर रेकी करते है साथ ही घरो का बाहर से नुकसान भी कर जाते है अब उनकी इस हरकत से मुहल्लेवासी परेशान है चर्चाओ की माने तो अब वो पुलिस गश्त की बात करते नज़र आ रहे है ताकि कोई बड़ी अनहोनी न हो सके