

झांसी थाना कोतवाली पानी वाली धर्मशाला पर कैंसर से तंग आकर आत्महत्या कर ली सुमन लक्षकार स्वर्गीय शालिग्राम लक्षकार मास्टर कॉलोनी बड़ागांव गेट बाहर के रूप में पहचान हुई है 8 साल से पीड़ित मृतिका सुमन की कीमोथेरेपी ग्वालियर में चल रही थी सुमन लक्षकार की 30 थैरेपी हो चुकी थी इसके बावजूद महिला कष्ट ज्यादा परेशान थी खाना खाने में गले में कष्ट ज्यादा मृतिका 10 दिन से खाना नहीं खा पा रही थी इस कष्ट को लेकर महिला ने आत्महत्या कर ली मृतका की बेटा आकाश लक्षकार ने बताया कि हमारी मम्मी कैंसर से परेशान थी सुबह 7:00 बजे जब बहु नीचे आई उसने देखा मम्मी कमरे में नहीं है सोनिया बहू ने पति आकाश से कहा मम्मी कमरे में नहीं है लड़के ने तुरंत पानी वाली धर्मशाला जाकर उनकी छानबीन की क्योंकि चार-पांच दिन से मां आकाश से मां कहती रहती थी कि हम तो पानी वाली धर्मशाला में आत्महत्या कर लेंगे इसलिए आकाश सीधा पानी वाली धर्मशाला पहुंचा पानी वाली धर्मशाला पर लोगों ने बताया कि अभी-अभी पुलिस एक महिला की बॉडी निकालकर ले गई है आकाश लक्षकार कोतवाली तुरंत पहुंचे फोटो देखकर मां के रूप में पहचान की पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौपा गया
झांसी से क्राइम रिपोर्टर कमलेश चौबे