सेक्टर प्रभारी गांव गांव जाकर बूथ को करें मजबूत:राजाराम पाल

उरई,सेक्टर प्रभारी गांव गांव जाकर बूथों पर मजबूती से काम करें और जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा नेता बूथ का निरीक्षण कर खामियों को दूर करें उक्त बात मंगलवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय में मासिक बैठक के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व सांसद एवं लोकसभा बूथ कमेटियों के प्रभारी राजा रामपाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा की लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता तथा सेक्टर प्रभारी गांव गांव जाकर बूथ कमेटियों को मजबूत करें और जिला स्तरीय पदाधिकारी बूथों पर जाकर खामियां देखें। जहां कोई कमी या दिक्कत हो उसे दूर करें। उन्होंने कहा कि बूथ मजबूत करने के लिए सेक्टर प्रभारी गांव गांव जाकर भूत प्रभारियों से संपर्क कर बैठक करें और कमेटियां दुरुस्त कराएं।

उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष जिला स्तरीय पदाधिकारियों को पर्यवेक्षक के रुप में भेज कर बूथ का निरीक्षण कराएं। हर संभव बूथ मजबूत होना चाहिए। उन्होंने कहा जिस सेक्टर प्रभारी का बूथ मजबूत होगा और पार्टी प्रत्याशी को भारी मतों से जीत मिलेगी तो निश्चित ही उस बूथ के प्रभारी तथा सेक्टर प्रभारी को राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वयं सम्मानित करेंगे। जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे लोकसभा प्रभारी के निर्देशानुसार बूथ स्तर पर मजबूती से काम में जुट जाएं ताकि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी प्रत्याशी को भारी मतों से जीता कर दिल्ली संसद भेजा जा सके।

इस मौके पर कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत,पूर्व मंत्री नारायण दास अहिरवार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बजरिया, पूर्व मंत्री भगवती सागर,विक्रम यादव , माता प्रसाद पाल , समर सिंह , ज्ञानू निरंजन , राजकुमार प्रजापति , रामेन्द्र यादव ,अमित यादव , अजीत यादव , सुनील पाल , इमरान उल्ला , शैलेन्द्र श्रीवास , टीटू यादव गोपाल श्रीवास ,भूरे यादवआदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(एक नजर में ये भी देखे}