उत्तराखंड के हरिद्वार गंग नहर कोतवाली इलाके के गणेशपुर चौक पर हरिद्वार पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट पकड़ा। K-TEN नाम के स्पा सेंटर पर पुलिस टीम पहुंची तो हालत जुदा थे। एक AC चेम्बर में सहारनपुर की युवती संग एक युवक को अरेस्ट किया गया। दूसरे रूम में दिल्ली की युवती, रुड़की निवासी एक युवक को एक्स्ट्रा सर्विस देते मिली। पुलिस ने इन चारो को अरेस्ट कर लिया। सेंटर मैनेजर अनुज निवासी मलकपुर कैराना भी पकड़ा गया। इस पूरे धंधे का संचालन मंजू शर्मा निवासी पानीपत करती थी, वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई। पकड़ी गई लड़कियों ने बताया की वे आर्थिक मज़बूरी में इस काम से जुडी थी. उन्हें मंजू ने सेक्स रैकेट से जोड़ा था