🪷पुलिस लाइन उरई में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का उतरेगा उड़न खटोला
उरई/जालौन:उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आगमन बुधवार को सुबह दस बजे के करीब होना है जिसको लेकर जालौन प्रशासन ने अपनी कमर कस के तैयारियों को पूरा करने में जुटी है प्रोटोकॉल के अनुसार राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का उड़न खटोला पुलिस लाइन उरई में उतरेगा और फिर वहाँ वो मेडिकल कालेज जाएगी उसके बाद वो ब्लॉक डाकोर के अंतर्गत आने वाले ग्राम सरसोखी के प्राथमिक विधयालय जायेंगी तदोपरांत विधायालयो के प्रबंधको और प्रधानाचार्यो से मीटिंग कर शाम ६ बजे के करीब लखनऊ को रवाना हो जायेंगी
अब आप देख सकते है कि किस तरह से तेजी के साथ हर काम को निपटाकर पूरा किया जा रहा है
व्यूरो रिपोर्ट:जनपद जालौन से SONI NEWS के लिए अजय सोनी उरई