उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना हर घर नल हर घर जल के अंतर्गत 2024 तक घर-घर पानी पहुंचाने का लक्ष्य है।
जनपद जालौन की सभी ब्लॉकों में ग्राम प्रधानों,सचिव,वीडीसी,पंचायत सहायको का जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रक्षिक्षण हो रहा है।
इसी क्रम सोमवार को जालौन ब्लॉक के सभागार में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
जिसमें जालौन ब्लाक के अंतर्गत आने वाले सभी गाँवो के ग्राम प्रधान बीडीसी सचिव व पंचायत सहायको ने प्रशिक्षण में भाग लिया।
प्रशिक्षण भाग लेने पहुंचे सभी लोगों का सबसे पहले सूफिया बानो द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया।
उसके बाद मास्टर ट्रेनर किरन जी ने सभी को शुद्ध पानी की जाँच करने के तरीके बताये साथ ही पानी को बर्बाद होने से कैसे बचाये।
और कई महत्वपूर्ण जानकारी दी।
वही ट्रेनर मास्टर सन्तोष ने बताया कि हम सभी को पानी को बचाना चाहिए क्योंकि आने वाले समय मे पानी की बर्बाद ऐसे ही होती रही तो सभी को पानी की समस्या हो सकती हैं।
इसलिए हम सभी को पानी को बचाना चाहिए।
इस मौके पर-प्रताप सिंह वीडीसी देवरी, हिम्मत सिंह कुशवाहा गायर(पंचायत मित्र),जगत नारायण पटेल प्रधान भदवा, भगवतीशरण प्रधान माड़री,संजय सिंह सेंगर प्रधान गधेला समेत अन्य गाँवो के प्रधान सचिव वीडीसी पंचायत सहायक मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।