लखनऊ

प्रीपेड बिजली उपभोक्ताओं को RC जारी करने का मामला

ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने उच्चाधिकारियों को लगाई फटकार।
छोटे उपभोक्ता मुश्किल से एक बल्ब जला पाते हैं- शर्मा।

उनको 1-1 लाख तक का फर्जी बिल पहुंचाए जा रहे है-शर्मा।
उपभोक्ताओं पर FIR दर्ज की जा रही है,जो पूर्णतः गलत-शर्मा।

RC जारी करने वाले अफसरों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश।
उपभोक्ताओं के उत्पीड़न पर सख्त कार्रवाई होगी- शर्मा।

बड़े बकाएदारों से वसूली न करने वाले कार्मिकों की निगरानी।
विभाग की छवि धूमिल करने वाले कार्मिकों पर कार्रवाई-शर्मा।

उपभोक्ताओं को समय से,सही बिल देना नैतिक जिम्मेदारी।
बिलिंग की गड़बड़ी को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए।