उरई
जनपद में संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान- उरई (जालौन) में विश्व युवा कौशल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जनप्रतिनिधि राजेश सभासद एवं जयनारायण सभासद, साथ ही शिशिक्षु प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत जनपद में सर्वाधिक शिशिक्षुओं को नियोजित करने वाले अधिष्ठान विद्युत वितरण खण्ड प्रथम से प्रतिनिधि मोहन कृष्ण भी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों ने माँ सरस्वती के समक्ष पुष्प अर्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जनपद स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम सम्पादित हुए जिसमें कार्यदेशक महोदय द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के मेधावी प्रशिक्षार्थियों को मेडल एवं प्रशस्ति प्रमाण-पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। संस्थान के विभिन्न व्यवसायों में तैयार किये गये जॉब्स की प्रदर्शनी भी लगाई गई। मुख्य अतिथि राजेश सभासद ने छात्र-छात्राओं के द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी की भूरी-भूरी प्रशंसा की, एवं प्रशिक्षार्थियों का उनके कार्य के प्रति मनोबल बढ़ाया। उक्त कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि द्वारा छात्रों को संबोधन करते हुए कहा कि आज का युग तकनीकी का युग है। सभी छात्रों को अपनी योग्यता बढाने के लिए तकनीकी कौशल का ज्ञान होना आवश्यक है। विश्व युवा कौशल दिवस का उद्देश्य युवाओं को अधिक से अधिक कौशल विकास के प्रति जागरूक करना है।


कार्यक्रम के अन्त में नोडल प्रधानाचार्य द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथिगण एवं प्रशिक्षार्थियों का आभार व्यक्त किया गया । संस्थान की प्रधानाचार्य नूपुर कश्यप एवं कार्यदेशक कमलेश कुमार चतुर्वेदी के अतिरिक्त समस्त आई०टीआई0 स्टाफ भी उपस्थित रहा।