उरई(जालौन)।इलेक्ट्रानिकी एवम सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार की अधिकृत संस्था सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लि. के माध्यम से आधार संशोधन का कार्य कर रहे।

सीएससी संचालको की जनपद जालौन ब्लाक स्थित सभागार मे एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सीएससी राज्य मुख्यालय लखनऊ से आये आधार कोर्डिनेटर श्री नवल किशोर शर्मा ने आधार संशोधन के दौरान प्रयोग में लाए जाने वाले डॉक्यूमेंट,इस दौरान होने वाली गलतियां इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया I

10 साल पुराने आधार कार्ड धारकों को कराना होगा दुबारा डॉक्यूमेंट अपलोड

सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ आधार के माध्यम से आम जनमानस को सीधे पहुंचा रही है इसलिए आधार को अपडेट रखना अनिवार्य है I यू0आई0डी0ए0आई0 द्वारा सभी 10 साल से पहले बने सभी आधार कार्ड धारकों पुनः अपने आधार में डॉक्यूमेंट अपलोड कराने हेतु दिशानिर्देश जारी किए है।
अतः सभी केंद्र संचालकों को अपने स्तर से लोगो को जागरूक कर अधिक से अधिक लोगो के डॉक्यूमेंट अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया I

जनपद मे 30 आधार संशोधन केन्द्र चल रहे है जहां पर लोग आधार मे त्रुटी जैसे नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर , पता, लिंग आदि मे बदलाव करा सकते है| यू0आई0डी0ए0आई0 द्वारा निर्धारित आधार संशोधन शुल्क 50/- है I
सभी वीएलई को अपने आवंटित स्थान पर आधार संशोधन सेंटर संचालित करने हेतु निर्देशित किया किया गया |
ट्रेनिंग सत्र के दौरान सभी वीएलई कि समस्याओ को सुना गया और उनका निराकरण भी किया गया।
इस मौके पर-कॉमन सर्विस सेंटर जिला प्रबंधक सौरभ कुमार याज्ञिक,आलोक पाल समेत दर्जनों वीएलई मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।