कुठौंद(जालौन)। कुठौंद थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत मदारीपुर की ग्राम प्रधान गंगावती ने कुछ दबंगों पर गालीगलौज एवं धक्का-मुक्की करने तथा जान से मारने का आरोप लगाया ग्राम प्रधान ने एक लिखित शिकायत पत्र थानाध्यक्ष कुठौंद अखिलेश दुबेदी को दिया प्रधान गंगावती ने आरोप लगाया कि वह पंचायत भवन में कुछ कार्य के लिए गई थी तो पंचायत भवन में तैनात पंचायत सहायका स्नेहलता से उन्होंने कुछ कार्य करने के लिए कहा तो पंचायत सहायका ने कंप्यूटर बंद कर दिया और अपने भाई मेहरबान सिंह पुत्र नरेंद्र पाल व पिता नरेंद्र पाल, कौशल किशोर पांडे तथा कुछ अज्ञात लोगों को बुलाया यह लोगआकर बिना पूछे बताएं हमारे साथ अभद्रता करने लगे तथा जातिसूचक गालियां देने लगे और कहने लगे कि हम तुमको प्रधानी नहीं करने देंगे आप इस्तीफा दे दें मेरे पति वहां पर उपस्थित थे उन्होंने उनको गाली देने से मना किया तो मेरे पति के साथ अभद्रता करने लगे व गाली गलौज करने लगे जिससे प्रधान भयभीत है। ग्राम प्रधान गंगावती का कहना है कि यह लोग दबंग किस्म के हैं यह किसी भी समय हमला कर सकते हैं या जान से मार सकते हैं। कुठौंद थाना अध्यक्ष ने शिकायती पत्र को हदरुख चैकी इंचार्ज ओंकार तिवारी को जांच के लिए दे दिया है ओंकार तिवारी का कहना हैं। जांच करने के बाद अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ?