कालपी(जालौन)। किसानों को उनकी उपज का उचित रेट दिलाने के लिए कृषि उत्पादन मंडी समित कालपी के क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग 9 स्थानों में सरकारी गेहूं खरीद केंद्र स्थापित कराए जा रहे हैं तथा 1 अप्रैल से केंद्रों में खरीद शुरू हो जाएगी। मंडी सचिव रवि पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्भागीय खाद्य नियंत्रक का एक तथा पीसीएस के 1-1 क्रय केंद्र मंडी समिति कालपी परिसर में स्थापित किया जाएगा। जबकि बाबई तथा इटौरा में 2-2 केंद्र स्थापित होंगे। दमरास तथा छौंक में भी 1-1 खरीद केंद्र स्थापित कराने की व्यवस्था की गई है।

मंडी सचिव ने बताया कि कृषि उत्पादन मंडी समिति की ओर से केंद्रों में किसानों के सुविधा के लिए व्यवस्थाएं की जा रही है। केंद्रों में धर्म कांटा, छन्ना, पंखा नमी मापक यंत्र आदि सामानों को उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस साल गेहूं का समर्थन मूल्य 175 रुपये प्रति कुंटल की दर से निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि खरीद केंद्रों में किसानों की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।