कोंच(जालौन)। उरई रोड स्थित शैक्षणिक संस्था मथुरा प्रसाद महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिवस का शुभारम्भ मॉ सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ शुरू हुआ इसके पश्चात नारी शक्ति एंव बेटी बच्चों बेटी पढो के अन्तर्गत वीरांगना टोली एवं झलकारीबाई टोली ने पश्चात बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें शिवांश श्रीवास्तव, आकाश, विकास पटेल, मोहन, अमन, सफरूद्दीन, इसरत खॉन, समावानो, किरन, मुस्कान, अंशुल, राहुल, सौम्या, , रवि, पवन आदि ने प्रतिभगिता किया वहीं आकांक्षा, इसरत, वर्षा, विकास, मोहन ,आदि ने आज भोजन एवं जलपान की व्यवस्था की महक राईन, आरती रेजा हिमाल कुशवाहा जया पटेल गौरी सोनी आकांक्षा कुशवाहा रक्षा पटेल महक यादव वर्षा कुशवाहा कृष्णा कुमार सोनम अहिरवार साक्षी पांचाल विवेक कुशवाहा रितिक कुमार अंशु आदि ने
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पारस मणि अग्रवाल से सम्बन्धित महत्वपुर्ण जानकारियां दी
मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिवस के समापन पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो0 महेन्द्रनाथ मिश्रा, डॉ0 अल्पना सिंह, महाविद्यालय के शिक्षक प्रो0 राघवेन्द्र सिंह गुर्जर, डॉ0 सुरेन्द्र सिंह, डॉ0 ओम प्रकाश यादव, डॉ0 मधुरलता द्विवेदी, डॉ0 स्वराज्यमणी अग्रवाल एवं प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ0) नरेश कुमार उपस्थित रहे।