कालपी(जालौन)। वुधवार को भारतीय नव वर्ष,चौत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवतसर २०८० के प्रारम्भ के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में धूमधाम पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर स्वयं सेवको के द्वारा भागीदारी रही।
कार्यक्रम मे राष्ट्रीय स्वयं संघ के पूर्व संघ कार्यवाहक ने कहा कि यह वर्ष सभी के लिये आनन्द, आरोग्य, समृद्धिदायक हो। हम सभी लोग मानवता के सच्चे पोषक बनकर भारतीयता को उत्कर्ष प्रदान करने के लिये तत्पर रहे। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम एवम माता भगवती हम सबकी मनोकामनाओं को पूर्णता प्रदान करेंगी।लोक मङ्गल के साथ सम्पूर्ण मानवता महामारी से मुक्त हो। सरस्वती शिशु मंदिर इन्द्रिरा नगर कालपी में आयोजित हुए कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वंय सेवको को सनातनी नव वर्ष 2080 मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में नगर संघ के लल्लू राम गुप्ता, आर एस एस के नगर प्रचारक नन्दू, डा. बनारसी दास बिश्नोई समेत काफी संख्या मे संघ के स्वंय सेवक मौजूद रहे।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में नव संवत्सर पर कार्यक्रम हुए आयोजित
Related Posts
राहत सामग्री वितरित कर विधायक ने साझा किया बाढ़ पीड़ितों का दुःख दर्द।
रामपुरा,जालौन।पहूज नदी में आयी बाढ़ से प्रभावित गांवों में जाकर पीड़ितों से संपर्क करते हुए क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र सिंह निरंजन ने जल प्रलय का प्रत्यक्ष नजारा देख बाढ़ से प्रभावित…
जालौन-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया।
उरई(जालौन)।उत्तर प्रदेश शासन की मंशा अनुरूप जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में आज किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें किसान दिवस…