कोंच(जालौन)। गांधी नगर चन्दकुआं स्थित भूतेश्वर मन्दिर में राम जबारे समिति के सानिध्य में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का दिन बुधवार को शुभारंभ हो गया। इससे पूर्व धनुतालब स्थित लंकेश्वर मन्दिर से प्रारम्भ होकर नगर में भव्य कलशयात्रा निकाली गई जिसका जगह जगह स्वागत हुआ और लोगों ने पुष्प वर्षा की
कलशयात्रा में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर चल रहीं थीं और बाल गोपाल हाथों में पताकाएं लेकर चल रहे थे। श्रीमद्भागवत कथा वाचक पं.सागर बोहरे शास्त्री भी साथ चल रहे थे परीक्षित पवन झा व उनकी पत्नी कृष्ण झा भागवत महापुराण सिर पर धारण कर चल रहे थे कथा व्यास ने प्रथम दिवस की कथा में श्रीमद्भागवत कथा पुराण का महात्म्य बताया उन्होंने कहा कि भागवत कथा मनुष्य को सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है और मानव जीवन का कल्याण करती है। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष साकेत शांडिल्य बजरंग दल के जिला सह संयोजक आकाश उदैनिया विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष शिशिर प्रताप सिंह नगर सह संयोजक क्रश पाठक अमित नगाइच महेंद्र अग्रवाल महेंद्र चन्देरिया आशुतोष रावत भैया सौरभ पुरबार छोटू अमित प्रजापति निखिल सोनी मयंक मोहन गुप्ता अभिनव गहलोत रवि यादव कुलदीप दुबे रामराजा राहुलबाबू अग्रवाल रजनीश यगिक जग्गू बेटू गर्ग आकाश दुबे संजीब गर्ग प्रभंजन गर्ग निशु तिवारी सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।