– मुठभेड़ के दौरान बदमाशों के साथ कई राउंड हुई फायरिंग में दो बदमाश हुए घायल
उरई। कोतवाली पुलिस, एसओजी व सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान डकैती की योजना बनाते 5 अंतर्जनपदीय बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। संयुक्त टीम व बदमाशों के बीच हुई कई राउंड फायरिंग में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। जबकि पुलिस ने मौके से तमंचा व चोरी के सामान के अलावा कुछ नगदी भी बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक ईरज राजा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी गिरजाशंकर के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी शिव कुमार सिंह एवं एसओजी प्रभारी योगेश पाठक सहित सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम क्षेत्र में चोर, लुटेरे, वांछित, वारंटियो के अलावा नशीले पदार्थों की बिक्री करने वाले लोगों की खोज में लगी हुई थी। इसी दौरान संयुक्त टीम को मुखबिर द्वारा लूट की योजना बना रहे अंतर्जनपदीय 8 बदमाशों की भनक लगी। भनक लगते ही संयुक्त टीम ने मुखबिर के बताए ठिकाने पर दबिश डाल दी और झांसी कानपुर हाईवे करमेर रोड़ ओवर ब्रिज के पास घेराबंदी कर डाली। तभी पुलिस बल देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद संयुक्त टीम ने पुलिसिया रुख दिखाते हुए बदमाशों से मुठभेड़ कर जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस व बदमाशों में हुई मुठभेड़ के दौरान इकराम व सलाम गुर्जर पुत्र शहाबुद्दीन, अनवर पुत्र इकबाल, शहजाद पुत्र कल्लू निवासीगण दलेलनगर अजीतमल औरैया व शहजाद पुत्र रियाज निवासी मूसानगर कानपुर देहात को गिरफ्तार कर लिया। जबकि मौके से तीन बदमाश भागने में सफल हो गए। पुलिस टीम व वदमाशो के बीच कई राउंड हुई फायरिंग में शातिर बदमाश सलाम गुर्जर व अनवार के अलावा एक पुलिस का जवान भी गोली लगने से घायल हुआ है। इस दौरान पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से तमंचा कारतूस, 3 छुरी, 5 जोड़ी पायल, 5 अंगूठी, 2 मोबाइल फोन व 11 हजारों 250 रुपए बरामद किए। वहीं मौके से भागे तीन बदमाशों की पुलिस ने धरपकड़ तेज कर दी है। पकड़ने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी व एसओजी प्रभारी के अलावा समस्त टीम मौजूद रही।