उरई(जालौन)। तकनीकी शिक्षा देने के लिए विख्यात संस्था अयोध्या प्रसाद विश्वकर्मा आईटीआई कॉलेज अकोढ़ी दुवे में लगे निःशुल्क रोजगार मेले में 50 छात्रो ने रोजगार पाया।
अयोध्या प्रसाद विश्वकर्मा आईटीआई कॉलेज के उपप्रबंधक डॉ प्रियंक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था तकनीकी शिक्षा देने के साथ साथ पास हुए छात्र छात्रों को निःशुल्क रोजगार दिलवाने के लिए कटिबद्ध है। जिसके परिणाम स्वरूप संस्था हर तिमाही में निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन करती है। जिसमें सोमवार को हुए रोजगार में 80 छात्रो ने अपना रेजिस्ट्रेशन करवाया।
जिसमे 50 छात्र विभिन्न कंपनियों ने रोजगार के लिए चुनें।
जिसमे नोएडा की दिक्सिन कंपनी में 15 छात्र, एल आई सी में 5 छात्र व गुजरात की जेबीएम कंपनी में 30 छात्रों को रोजगार मिला।
इस मौके पर-संरक्षक लल्लूराम विश्वकर्मा,प्राचार्य मुकेश कुमार, प्लेसमेंट प्रभारी नीरज कुशवाहा, सहप्रभारी विक्रांत वर्मा, व राजू कुशवाहा, व कॉम्पनी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।