जालौन। निजीकरण के विरोध में बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के कारण सरकारी कामकाज ठप्प हो गया है। एस डी ओ कार्यालय में ताला लटका रहा। उपभोक्ता कार्यालय के चक्कर लगाते रहे। वहीं बिजली की आपूर्ति भी संविदा कर्मचारियों के सहारे चल रही है।
सरकार द्वारा बिजली विभाग का निजीकरण करने जा रही है। बिजली विभाग के निजीकरण का विभागीय अधिकारी व कर्मचारी विरोध कर रहे हैं। सरकार से निजीकरण की कार्रवाई को रोकने की मांग को लेकर अधिकारी व कर्मचारी गुरुवार से हड़ताल पर चले गये हैं। अधिकारी व कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने तथा हड़ताल में सम्मलित होने के जिला मुख्यालय चले जाने के कारण उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में ताला लटका रहा। वित्तीय वर्ष का अंतिम महीना मार्च चल रहा है ऐसे में उपभोक्ता बिजली बिल की समस्याओं के समाधान व सरचार्ज में छूट की उम्मीद में है। ऐसे में बिल संशोधन कराने व बिल जमा कराने के लिए एस डी ओ कार्यालय आता है। गुरुवार को कार्यालय में कर्मचारी व अधिकारी न होने के कारण उपभोक्ताओं की दिक्कत हुई।बिल जमा करने आये उपभोक्ता अकरम, विपिन, संजय, मनीष ने बताया कि आधा माह बीत चुका है तथा बिल जमा करने की अंतिम तिथि आ गयी है। इसलिए बिल जमा करने आये थे। कार्यालय में काम न होने के कारण उन्हें बगैर बिल जमा किये घर वापस जाना पड़ रहा है। एक तरफ सरकारी काम काज ठप्प हो गया है तो दूसरी ओर बिजली आपूर्ति संविदा कर्मचारियों के सहारे हो गयी। प्राइवेट संविदा लाइनमैनों के सहारे नगर व ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति चल रही है।