उरई(जालौन)। जिलाधिकारी चांदनी सिंह की अध्यक्षता में लू-प्रकोप से निपटने की रणनीति को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में संबंधित अधिकारियों को हीटवेव प्रबंधन हेतु बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने नगर निकायों को निर्देशित करते हुये कहा कि पेयजल आपूर्ति के लिये विशेष अभियान चलाकर समस्त ट्यूबवेल चालू हालत में रखने, बन्द पड़े ट्यूबवेल को ठीक कराकर चालू किये जाने, क्षतिग्रस्त पाइप लाइन व लीकेज को ठीक कराकर स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, समस्त हैंडपम्प को चालू अवस्था में रखे जाने, शहरों-बाजारों में नगरीय निकायों के माध्यम से प्याऊ लगवाये जाने तथा इस कार्य में गैर सरकारी संगठनों का सहयोग लिया जाये।

शहरों एवं कार्यस्थलों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होने परिवहन विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि बस स्टेशनों पर यात्रियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु बस स्टेशनों पर वाटर कूलर लगाये गये है, बस स्टेशनों पर जो भी वाटर कूलर खराब है उनकी मरम्मत उच्चतम प्राथमिकता पर कराया जाये। छोटे बस स्टेशनों पर यात्रियों की पेयजल व्यवस्था हेतु वाटर बूथ एवं इण्डिया मार्का-2 हैंडपम्प आदि चालू स्थिति में रखे, ठण्डे पानी के लिये मिट्टी के घड़ों की व्यवस्था की जाये। उन्होने विकास विभाग को निर्देशित किरते हुये कहा कि ग्रामीण पेयजल योजनाओं का सुचारू रूप से संचालन तथा अधिष्ठापित इण्डिया मार्का-2 हैंडपम्पों के रिबोर एवं मरम्मत तथा अनुरक्षण किया जाये। सभी राजकीय चिकित्सालयों में उपचार हेतु समस्त चिकित्सा सुविधाओं आदि सुनिश्चित करते हुये आधारभूत इवाईयां यथा- ओआरएस सैशे, प्ट फ्लयूड्स आदि की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। चिकित्सालयों के चिकित्साधिकारियों, पैरामेडिकल स्टाफ, सामुदायिक स्वास्थ्य कार्मिकों को लू व तेज गर्म हवाओं से जन-सामान्य को जागरूक करने, उपचार करने आदि हेतु प्रशिक्षित किया जाये। उन्होने पशु पालन विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि पशुओं के लिये पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था, पशुओं को होने वाली बीमारियों से बचाव के उपाय किये जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारीवि./रा. पूनम निगम, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनडीशर्मा, परियोजना निदेशक शिवाकान्त द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेश सिंह, पशु चिकित्साधिकारी हरेन्द्र सिंह, जयन्त तिवारी आदि सहित संबंधित मौजूद रहे।