सोनी न्यूज़
जालौन

राजधानी एक्सप्रेस रोडवेज बस का फीता काटकर सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने शुभारंभ किया

जिले को मिली एक और रोडवेज बस की सौगात- सदर विधायक
उरई(जालौन)। आज उरई बस स्टैंड से राजधानी एक्सप्रेस रोडवेज बस का फीता काटकर सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने शुभारंभ किया, यह रोडवेज बस जालौन नगर से उरई बाया कानपुर लखनऊ प्रतिदिन चलेगी।
सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा एवं माधवगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन के द्वारा उरई बस स्टैंड से राजधानी एक्सप्रेस रोडवेज को हरी झंडी दिखाकर व फीता काटकर रवाना किया। सदर विधायक ने बताया कि यह राजधानी एक्सप्रेस रोडवेज बस प्रतिदिन सूबे की राजधानी लखनऊ जाएगी और शाम को वापस आएगी जिससे हर रोज अप डाउन करने वाले लोगों को रोडवेज सेवा से काफी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस रोडवेज बस जालौन नगर से उरई वाया कानपुर होकर लखनऊ जाएगी इससे जालौन नगर से सीधे लखनऊ के लिए रोडवेज सेवा उपलब्ध हो जाएगी। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष द्वितीय डॉ गिरीश चतुर्वेदी नगर अध्यक्ष प्रथम अरुण गुप्ता सहित तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :

Safer Internet Day के अवसर पर साइबर क्राइम सेल जालौन द्वारा बच्चों व युवाओं को जागरूक किया गया ।

Ajay Swarnkar

तथ्य फाउंडेशन ने 14 फरवरी को ब्लैक डे के रूम में मनाया।

Ajay Swarnkar

‘‘ महिला सप्ताह‘‘ के अन्तर्गत विशेष जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.