सोनी न्यूज़
क्राइम जालौन

कोरियर से भेजी सोने की चेन के गायब होने पर पुलिस हरकत में

कालपी(जालौन)। शुक्रवार को एक युवक ने कोरियर से भेजी चैन संदिग्ध परिस्थितियों में सोने की चेन गायब हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
शुक्रवार को नगर के मोहल्ला टरननगंज निवासी अमन विश्नोई ने आरोप लगाते हुए बताया कि विगत दिनों उसने उज्जैन से 29 ग्राम की सोने की चैन 2 लाख 29 हजार की लागत से मंगाई थी लेकिन चैन का डिजाइन पसन्द ना आने के कारण उसे रिफंड करने के लिए नगर के डाकघर के सामने स्थित स्काई किंग कोरियर सर्विस को दी थी। कुछ देर के कोरियर कम्पनी के संचालक श्रीकृष्ण गुप्ता ने 1 घण्टे के बाद कोरियर बॉय पवन रावत को अमन विश्नोई को कोरियर को वापस देने को भेज दिया। रास्ते मे डिग्री कालेज के पास बन्दर ने कोरियर बॉय से चैन का डब्बा छीन कर उसे फाड़ दिया। लेकिन उसमें चैन नही निकली। घटना की सूचना डायल-112 को दी गई। वही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गई हैं।

ये भी पढ़ें :

जालौन-कदौरा 70 वर्षीय वृद्ध ने लगाई फाँसी।

AMIT KUMAR

जालौन:क्रीड़ा समारोह में सुमित चैधरी और छात्रा अपर्णा ने जीती चैंपियनशिप

Ajay Swarnkar

कोरोना से बचाव की व्यवस्थाओं का प्रभारी मंत्री ने किया निरीक्षण

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.