जालौन। मादक पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। पुलिस 15.90 किग्रा गांजा के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गये दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया है।
पुलिस अपराधों पर रोक लगाने के साथ मादक पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए प्रयास कर रही है। शुक्रवार को कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कोंच मार्ग पर बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के नीचे तथा प्रतापपुरा रोड़ पर बिरिया खेड़ा मंदिर के पास 1 – 1 व्यक्ति गांजा लिये खड़े तथा वह उसे बेचने की फिराख्त में है। मुकबिर की सूचना पर कोतवाली प्रभारी कुलदीप तिवारी, उपनिरीक्षक कल्लू प्रसाद, राजकुमार पांडेय तथा हमराही सतेन्द्र सिंह, राजेश कुमार आदि की टीम ने मौके पर छापामारी की। टीम ने बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के नीचे से रामकुमार निवासी खर्रा को पकड़ लिया है जिसके पास से 11 किलो 200 ग्राम व प्रतापपुरा मार्ग पर बिरिया खेड़ा हनुमानजी मंदिर के पास हरीनरायण निवासी खकसीश जिनके पास से 4 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। कोतवाली में पुलिस उपाधीक्षक उमेश पांडेय ने बताया कि पकड़े गये दोनों आरोपितों गांजा को बेचने की फिराख्त में थे। पकड़े गये दोनों आरोपितों के पास से 15 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। पकड़े गये आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया है जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।