कोंच(जालौन)। तहसील क्षेत्र के ग्राम पडरी में दिन गुरुवार को भारत विकास परिषद के संस्थापक सदस्य-वरिष्ठ समाजसेवी सुरेश गुप्ता बाबू जी द्वारा कुन्तलों हरी सब्जियां गौवंशजों को खिलाई गयीं। उक्त कार्य के लिए भारत विकास परिषद के अध्यक्ष इंजीनियर राजीव रेजा ने स्वागत किया करते हुए कहा कि बाबूजी हर दिन कुंतलों हरी सब्जियां गौवंशों को खिलाकर बड़ा ही पुण्य का कार्य करते चले आ रहे हैं।
उंन्होने कहा कि भारत विकास परिषद का हर सदस्य उनके इस कार्य की सराहना करता है। उंन्होने कहा कि बाबू जी पहले नगर की गौशालाओं में हरी सब्जियां व फल भेजने का काम करते थे लेकिन अब वह ग्रामों की गौशालाओं में भी यह कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद भी पूरे वर्ष समाजसेवा से जुड़े कार्य करती है और बाबू जी भी इसी तरह के कार्य में हमेशा संकल्पित रहते हैं और भारत विकास परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी भी हैं। इस अवसर पर भारत विकास परिषद द्वारा सुरेश गुप्ता बाबू जी व ग्राम प्रधान, एंव शिक्षक रामशंकर छानी, छत्रसाल पटेल आदि का पट्टिका ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर व मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। पुर्व ग्राम प्रधान राम प्रकाश निरंजन ने इस अवसर पर कहा कि बाबू जी द्वारा हर दिन गायों को हरी सब्जियां व फल खिलाने का यह कार्य बहुत ही बड़ा कार्य है। आजकल लोग घरों में फल खाने में हिचकिचाते हैं और बाबू जी बन्दरों, गायों को यह सब खिला रहे हैं। यह बहुत बड़ी बात है। शिक्षक रामशंकर छानी ने भी यहां गौमाता के बारे में सभी लोगों को बताया और कहा कि गायों को हर दिन रोटी खिलाना ही एक बड़ा पुण्य का कार्य होता है लेकिन कुन्तलों के भाव से गाय माताओं को खिलाना यह बहुत बड़ा कार्य है। इस कार्य को करने के लिए ईश्वर की कृपा की जरूरत होती है, बिना ईश्वरीय कृपा के यह कार्य नहीं हो सकता, बाबू जी के ऊपर भी भगवान की कृपा है। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी छत्रसाल पटेल ने भी बाबू जी के इस पुनीत कार्य की प्रशंसा की और कहा ईश्वर बाबू जी को इस कार्य के लिए प्रेरित करते रहें और अपनी कृपा बनाये रखें। इस मौके पर रोजगार सेवक शुभाष रामकुमार,अनंतराम पटेल, राजेश कुशवाहा, माता प्रसाद कुशवाहा, संतोष कुमार अहिरवार, पंचायत सहायक आदित्य कुमार, पुजारी राजकुमार, अजीम भी मौजूद रहे। मौजूद लोगों ने भी गौवंशों को हरी सब्जियां खिलाई।