कालपी(जालौन)। विद्युत विभाग की मनमानी से तंग आ चुके हैं। उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग के मनमानी की शिकायत विधायक विनोद चतुर्वेदी से की थी, विधायक ने इस मामले विधानसभा में उठाया।


कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी में विधानसभा सत्र के दौरान विद्युत विभाग के अधिकारियों व कमर्चारियों के मनमाने रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में तमाम ऐसे उपभोक्ता है जो घरेलू कनेक्शन लिए हुए हैं, उनके यहां छापा मारकर के लाखों रुपए के बिल बनाकर वसूली किए जाने की कार्रवाई की जा रही है। जबकि उपभोक्ता घरेलू बिजली कनेक्शन लेकर इतनी बड़ी रकम जमा नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे उपभोक्ता जिनके कनेक्शन तो कर दिए गए लेकिन सालों से मीटर नहीं लगाए गए उन उपभोक्ताओं से विद्युत विभाग मनमाने तरीके से वसूली की कार्रवाई कर रहा है। कालपी के मोहल्ला राजेपुरा निवासी तस्लीम, असगरी कनेक्शनधारकों के यहां बिजली विभाग द्वारा चार से पांच लाख रुपए के बिजली बिल घरेलू कनेक्शनों के भेज दिए गए हैं। इसकी जांच कराकर दोषी अधिकारियों को दंडित किए जाने की मांग की। विधानसभा में की गई उपभोक्ताओं के ऊपर कार्यवाई करने के लिए सरकार द्वारा टीमें तो गठित कर दी जाती है, जबकि विद्युत अधिकारी कनेक्शनधारकों के यहां छापा मारकर लाखों रुपए अवैध रूप से वसूल रहे हैं। उनके लिए भी सरकार टीम बनाकर कार्यवाही क्यों नहीं करती। ऊर्जा मंत्री ने इसको संज्ञान में लेते हुए इसकी जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन भी सदन में दिया।