विज्ञान मेले में कक्षा 6,7,8,9 एवं 11 के छात्रों ने अनेक मॉडल किये प्रस्तुत

 

 

विज्ञान मेले में छात्र-छात्राओं के माॅडलों को डीएम ने सराहा
उरई(जालौन)। जिला प्रशासन, समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय बबीना में मंगलवार को पारस इंडिया एनजीओ एवं विजन आईएएस के द्वारा विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। इस विज्ञान मेले का निरीक्षण जिलाधिकारी चांदनी सिंह द्वारा किया गया। जिसमें जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यम त्रिपाठी एवं पारस इंडिया के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।


गौरतलब है कि 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर अतिरिक्त क्रियाकलाप के रूप में आयोजित विज्ञान मेले में कक्षा 6,7,8,9 एवं 11 के छात्रों द्वारा अनेक प्रभावी मॉडल प्रस्तुत किये। जैसे- हाईड्रोलिक क्रेन, सौरप्रणाली, डीएनए मॉडल, घर सुरक्षा मॉडल, ऊर्जा दक्ष रोड लाइट मॉडल, प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ आदि। अवलोकन के दौरान बच्चों ने अपने अपने मॉडल से संबंधित वैज्ञानिक पक्ष को विस्तार से समझाया जो इनके अथक प्रयास और प्रतिभा को परिलक्षित करता हैं। जिलाधिकारी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया एवं कार्यक्रम में शामिल संस्था के प्रतिनिधियों, सभी शिक्षकों व अविभावकों को धन्यवाद दिया। इस प्रदर्शनी को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाचार्य, पारस संस्था के विषय विशेषज्ञ गौरव मौर्य एवं विषय क्रियाकलाप संयोजक समिति के शिक्षकों पवन राजपूत, शैलेन्द्र प्रजापति, मोनिका आनंद, शिवाकान्त स्वर्णकार वरुण वाजपेई एवं अमित भारती ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिन्होंने मॉडल चयन से लेकर डिजाइन एवं प्रस्तुतीकरण की प्रक्रिया में सहयोग दिया। गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को देखते हुए जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने सुधार के लिए अनेक प्रयास शुरू किये थे। इन्हीं सुधारों के क्रम में पारस इंडिया एनजीओ, विजन आईएएस के साथ कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत अकादमिक एवं अवसंरचनात्मक सहयोग प्रदान कर रहें हैं जैसे-रिक्त पदों पर शिक्षक भर्ती, विषय गुणवत्ता में सुधार, अतिरिक्त क्रियाकलाप का आयोजन आदि। पारस इंडिया ने विज्ञान, अंग्रेजी एवं कंप्युटर विषय के शिक्षक प्रदान किये हैं। साथ ही कैमरा, बायोमेट्रिक के माध्यम से विद्यालय में दिन-प्रतिदिन के क्रियाकलाप में अनुशासन व्यवस्था को बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है। इस विद्यालय में विभिन्न सुधारों को लागू करने में कोई बाधा न आए इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यम त्रिपाठी नियमित रूप से निरीक्षण एवं पारस इंडिया के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.