उरई
जनपद के उरई शहर में स्थित प्राथमिक विद्यालय गणेश गंज में जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉक्टर अमरेन्द्र कुमार जी के निर्देशन पर महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को महिला कल्याण अधिकारी अलकमा अख्तर द्वारा बताया गया कि बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं बालिकाओं को अपनी सुरक्षा स्वयं करने हेतु सशक्त बनाने के उद्देश्य से आत्म सुरक्षा का गुण अति आवश्यक है।

आज के समय में छात्र- छात्राएं एक साथ कदम से कदम मिलाकर प्रत्येक क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही हैं परंतु फिर भी बालिकाएं अकेले बाहर जाने में असुरक्षित महसूस करती हैं इसी असुरक्षा के डर को निकालने के उद्देश्य से एवं बालिकाओं में आत्मविश्वास से किसी भी कार्य को करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। बालिकाओं को स्वयं की सुरक्षा एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु सक्षम बनाया जाना चाहिए। उन्होंने विभागीय समस्त योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई। जिसमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना , निराश्रित महिला पेंशन योजना, वन स्टॉप सेंटर योजना व समस्त टोल फ्री नम्बर्स के विषय में छात्र- छात्राओं को विस्तार से बताया। सखी वन स्टॉप सेंटर से केस वर्कर प्रवीणा ने छात्र व छात्राओं को सुरक्षा हेतु 181 महिला हेल्पलाइन नंबर, 112 पुलिस हेल्पलाइन , 108 आपातकालीन सेवा, 102 स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर ,1098 चाइल्ड लाइन नंबर, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, आदि नंबर तथा सखी वन स्टॉप सेंटर पर मिलने वाली सेवाओं के विषय में जानकारी दी गई। जिला समन्वयक नीतू देवी ने बालिकाओं को गुड टच बेड टच तथा विधवा पेंशन के विषय में जानकारी देकर जागरूक किया। कार्यक्रम में प्रधानध्यापक इरशाद जी एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्र, छात्राएं इत्यादि उपस्थित रहे।