कुठौंद(जालौन)। विकासखंड कुठौंद के ब्लाक परिसर में निपुण भारत के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव में प्रोत्साहित प्रमाण पत्र वितरण किए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी उर्फ रामू भैया व खंड विकास अधिकारी प्रतिभा शाल्या ने स्कूल से आए निपुण बच्चों को प्रोत्साहित प्रमाण पत्र वितरण किए। ब्लाक स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव में उपस्थित प्राथमिक पर आधारित प्रयासों से जन समुदाय को जागरूक करने हेतु ब्लाक स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव के मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी उर्फ रामू भैया, खंड विकास अधिकारी प्रतिभा शाल्या, एडीओ पंचायत गिरजा शंकर निरंजन, शैलेंद्र कुमार खंड शिक्षा अधिकारी, दिनेश कुमार यादव, रविंद्र सिंह निर्देशक, प्राचार्य वहां मौके पर उपस्थित प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं आंगनबाड़ी केंद्र से पहुंची कार्यकत्रियों के बीच निपुण भारत के अंतर्गत प्राथमिक पर आधारित प्रयासों को जन समुदाय को जागरूक करने हेतु एक बैठक बुलाई। जिसमें प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित प्रमाण पत्र जिला पंचायत सदस्य ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी खंड विकास अधिकारी प्रतिभा शालया के द्वारा वितरित कर जागरूक किया। इस कार्यक्रम में ब्लाक के कर्मचारी मौके पर इस जागरूकता अभियान को सफल बनाने हेतु सभी बिंदुओं पर चर्चा सुनते हुए बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं प्राथमिक विद्यालयों के छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर शिक्षा दीक्षा संस्कार देकर जागरूक किया गया।