सोनी न्यूज़
जालौन

तेज आवाज में बजने वाले डीजे से परीक्षाओं के दौरान छात्र-छात्राएं परेशान

जालौन। इस समय बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही शादियों का भी सीजन चल रहा है। ऐसे में देर रात तक बजने वाले डीजे से विद्यार्थियों और मरीजों को परेशानी होती है। सीओ की अध्यक्षता में गेस्ट हाउस व डीजे संचालकों के साथ बैठक में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक डीजे के संचालन पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए। निर्देशों की अवहेलना पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई।
इस समय हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं। बोर्ड परीक्षाओं के साथ शादियों का भी सीजन चल रहा है। गेस्ट हाउस एवं बारात में देर रात तक डीजे बज रहे हैं। जिसके चलते एक ओर जहां विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी में दिक्कत होती है। तो वहीं, बीमार व बुजुर्ग लोगों को भी रात के समय तेज आवाज में बजने वाले डीजे से दिक्कत होती है। ऐसे में सीओ उमेश पांडेय की अध्यक्षता में चैकी परिसर पर गेस्ट हाउस संचालकों और डीजे संचालकों के साथ बैठक की गई। बैठक में सीओ ने निर्देश देकर कहा कि किसी भी हालत में रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे के बीच डीजे न बजाया जाए। ताकि विद्यार्थियों और बीमार व बुजुर्गों को दिक्कत न हो। गेस्ट हाउस व डीजे संचालकों ने पुलिस को भरोसा दिया कि वह किसी भी हालत में रात 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजने देंगे। इस दौरान पुलिस ने डीजे संचालकों को इस बात का विश्वास दिलाया कि यदि कोई बाराती या हुड़दंगी डीजे बजाने का दबाव बनाता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। साथ ही उन्होंने गेस्ट हाउस संचालकों से भी कहा कि गेस्ट हाउस परिसर में एवं बाहर यदि सीसीटीवी कैमरे न लगे हों तो सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। ताकि कोई घटना होने पर सीसीटीवी फुटेज को चैक किया जा सके। इसके अलावा यदि कोई कैमरा खराब हो तो उसे सही कराएं। इस मौके पर कोतवाल कुलदीप तिवारी, चैकी प्रभारी अतुल राजपूत, एसएसआई आनंद सिंह, अवधेश, शेखर आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :

कोरोना से बचाव की व्यवस्थाओं का प्रभारी मंत्री ने किया निरीक्षण

Ajay Swarnkar

उरई -23.फरबरी को होगी “मण्डलीय पेंशन अदालत” आयोजित

Ajay Swarnkar

“लॉक डाउन के बाद राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में अधिवक्ताओं की भूमिका”विषय पर एक वेबनार का आयोजन किया गया

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.