सोनी न्यूज़
क्राइम जालौन

वांछित, अपराधियों पर लगातार की जा रही है कानूनी कार्यवाही: दिव्यप्रकाश तिवारी

कुठौंद(जालौन)। थाना सिरसा कलार क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक डा. ईरज राजा के कुशल निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी उमेश पांडे के कुशल मार्गदर्शन में तथा सिरसा कलार थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश तिवारी के कुशल नेतृत्व में अपराधियों माफियाओ बाहन चोर एवं अपराधिक जगहों पर लगातार की जा रही छापेमारी एवं अपराधियों की धरपकड़ के तहत चलाए जा रहे अभियान में सिरसा कलार थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश तिवारी को एक बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी। जब उन्होंने 307 के वांछित अपराधी को एक चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया जिसके खिलाफ थाना सिरसा कलार में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 179/22 धारा 452, 324, 506,307 आइपीसी वांछित अभियुक्त अखिलेश पुत्र राजेश निवासी ग्राम छानी अहीर थाना सिरसा कलार जनपद जालौन को गिरफ्तार कर कब्जे से एक अदद चाकू बरामद किया गया। इसकी पुलिस को काफी दिनो से तलाश थी इससे पहले भी कई गैंगस्टर एवं बाहन चोर, लुटेरे एवं वांछित अपराधियों को जेल भेजा जा चुका है। जिससे सिरसाकलार थाना क्षेत्र में शांति का माहौल व्याप्त है।

ये भी पढ़ें :

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष दरवेश यादव को उनके साथी ने गोली मारकर की हत्या

Ajay Swarnkar

जालौन-कुशीनगर में हुई पत्रकार की हत्या के विरोध में जालौन के पत्रकारों ने भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन।

AMIT KUMAR

जालौन-फर्जी मुकदमे के विरोध में पत्रकारों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.