सोनी न्यूज़
जालौन धर्म

डकोर व पिण्डारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हेल्थ एटीएम मशीन का किया गया लोकार्पण

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डकोर व पिण्डारी में हेल्थ एटीएम मशीन का लोकार्पण
0 इस मशीन से पांच मिनट में मिलेगी जांच रिपोर्ट: गौरीशंकर
0जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह बोले-क्षेत्र की जनता के लिए वरदान होगी मशीन
उरई(जालौन)। विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा रामेन्द्र सिंह बनाजी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एनडी शर्मा द्वारा सदर विधायक की विधायक निधि से जनता के स्वास्थ्य के दृष्टिगत उपलब्ध करायी गयी हेल्थ एटीएम मशीन का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डकोर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिण्डारी में लोकार्पण किया गया।

उन्होंने बताया कि इस मशीन के माध्यम से सामान्य जांचे जैसे वजन, शरीर में चर्बी की मात्रा, मांस मात्रा, हड्डियों की मजबूती, नाड़ी, रक्तचाप खून की मात्रा, सुगर एवं कुछ विशिष्ट जांचे जैसे कोलेस्टरॉल तीन माह के औसत सुगर कंट्रोल की जांच इत्यादि सुविधाएं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डकोर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिण्डारी पर जनसामान्य को निशुल्क उपलब्ध हो जाएगी एवं जांच रिपोर्ट 5 मिनट में प्राप्त करने के उपरांत चिकित्सक से परामर्श लिया जा सकेगा। खान पान एवं दिनचर्या में परिवर्तन करके स्वस्थ रहने में मदद मिलेगी तथा मोटापा हृदय रोग से बचाव किया जाना सम्भव होगा। कार्यक्रम में जिलामंत्री भाजपा नीरज दुबे, मण्डल अध्यक्ष ब्रजेश निरंजन, सुनीलकान्त तिवारी, अमितउपाध्याय,शैलेन्द्र राजपूत,मुन्ना राजपूत,जीतू राजपूत,हरिश्चंद्र सीरोठिया,एमओआईसी डा. कमलेश राजपूत, डीसीपीएम धर्मेंद्र सहित अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :

कोंच(जालौन) अधिकारियों की कड़ी मशक्कत के बाद चालू हुई विधुत सप्लाई 

Ajay Swarnkar

उरई नगर पालिका कार्यालय बना गुटखा तम्बाकू का पीक दान

Ajay Swarnkar

रामपुरा में विकास की गंगा बहाने को विधायक के भागीरथी कदम नरौल रोड का दोहरीकरण व भैरव जी मंदिर तक सड़क का शिलान्यास

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.