छात्र छात्राओं ने प्रधानमंत्री का संबोधन का सजीव प्रसारण दिखाया गया।

उरई(जालौन)। उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाने हेतु प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के विजन को साकार बनाए जाने की दृष्टिगत आज ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का सजीव प्रसारण गांधी इंटर कॉलेज उरई में जिला पंचायत अध्यक्ष डा. घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, जिलाधिकारी चांदनी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डा. अभय कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग प्रभात यादव व जनपद के उद्यमी, छात्र छात्राओं ने प्रधानमंत्री का संबोधन का सजीव प्रसारण दिखाया गया।

विधायक सदर गौरी शंकर वर्मा ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश देश की प्रगति का ग्रोथ इंजन बन गया है उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में सभी निवेशकों का स्वागत अभिनंदन है। उन्होंने कहा कि आज यूपी एक आशा एक उम्मीद बन चुका है सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में अनेकानेक सरकार के महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी विकास के प्रोजेक्ट क्रियान्वित है। उन्होंने कहा कि निवेशकों द्वारा जनपद में निवेश करने पर युवाओं को रोजगार जनपद का विकास होगा। विधायक माधौगढ़ मूलचंद निरंजन ने कहा कि निवेश मित्र एवं निवेश सारथी के माध्यम से निवेशकों को सुगम व्यापार परिवेश उपलब्ध है।