जालौन। फुन्दी सिंह लौना राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जालौन में दो दिवसीय (दिनाँक 07 एवं 08 फरवरी 2023) 42वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन किया गया जिसमें आयोजित प्रतियोगिता – 100, 200, 400, एवं 800 मीटर दौड़, लंबी कूद, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो, गोला फेंक में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) शालिग राम रजक तथा क्रीड़ा प्रभारी डॉ. सनी कुमार वर्मा, डॉ. सचेन्द्र कुमार, ऋषभ बघेल, डॉ. जय प्रकाश यादव, अंजलि, विजय कुमार यादव द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेता छात्र/छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। छात्र वर्ग में सुमित चैधरी और छात्रा वर्ग में अपर्णा ने ओवर ऑल चैंपियनशिप जीती।
जालौन:क्रीड़ा समारोह में सुमित चैधरी और छात्रा अपर्णा ने जीती चैंपियनशिप
Related Posts
जालौन-मुर्शिद वेब सीरीज में खबरी के किरदार में मचा रहे धमाल जिले के मानसिंह करामाती।
उरई(जालौन)।मुर्शिद वेब सीरीज में मानसिंह करामाती एक मुखबिर का किरदार निभा रहे हैं, इस सीरीज में मुख्य भूमिका में के.के मेनन हैं,ये सीरीज ज़ी 5 ओ.टी.टी पर कल रिलीज हुई…
जालौन:परिवहन विभाग ने जारी की बिना फिटनेस/परमिट के चलने वाले वाहनों की लिस्ट
उरई वरिष्ठ- सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रशा०/प्रर्व०) सुरेश कुमार ने बताया कि जनपद में पंजीकृत/पृष्ठांकित ऐसे वाहन जिनकी फिटनेस समाप्त हो चुकी है मोटर वाहन अधिनियम 1988 संगत केन्द्रीय मोटर…