कालपी(जालौन)। प्रदेश में जी-20 के प्रचार प्रसार हेतु प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं की जागरूकता के उद्देश्य से कालपी कॉलेज कालपी में शासन द्वारा निर्धारित किए गए विषयों मे से एक विषय पर भाषण व निम्बन्ध प्रतियोगिताओं का आयोजन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सूर्य नारायण सिंह के संरक्षकत्व में आयोजित किया गया।
निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें 30 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम स्थान आरती गुप्ता बीए तृतीय सेमेस्टर एवं द्वितीय स्थान मीनाक्षी बीएससी प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान रौनक बी.ए तृतीय सेमेस्टर एवं सद्भावना पुरस्कार नैंसी गुप्ता बीएससी प्रथम सेमेस्टर को प्राप्त हुआ।

इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में डॉ. मधु प्रभा तिवारी, डॉ. गजेंद्र सिंह तथा डॉ. नीलमा निगम रही। इसके बाद भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका शीर्षक ष्जी-20 महिला नेतृत्व से विकास रहाष् इस प्रतियोगिता में कुल 9 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम स्थान देविका द्विवेदी, आरती गुप्ता और प्रगति वर्मा ने पाया सांत्वना पुरस्कार स्नेहा दीक्षित ने पाया। एक प्रवक्ता के निर्णायक मंडल में डॉ डीपी सिंह, डॉ. मथु प्रभा तिवारी और डॉ. विपिन चतुर्वेदी रहे।इसी दौरान पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमे दस छात्रों ने प्रतिभाग लिया। इसमें प्रथम स्थान रौनक विश्वकर्मा बी. ए तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान बीबिका द्विवेदी बी.ए तृतीय सेमेस्टर, तृतीय स्थान साक्षी मौर्य बी.ए.सी प्रथम सेमेस्टर तथा राधा पाल बी.एस.सी तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राधारानी श्रीवास्तव ने किया।