-;- जिलाध्यक्ष बीजेपी ने हेल्प एटीएम मशीन से अपनी जांच कराई।
उरई(जालौन)। जिलाधिकारी चाँदनी सिंह, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा व जिलाध्यक्ष बीजेपी रामेंद्र सिंह बनाजी ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिरिया सलेमपुर में हेल्थ एटीएम का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद जिलाध्यक्ष बीजेपी ने हेल्प एटीएम मशीन से अपनी जांच कराई।


सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को खून आदि की जांच कराने में प्राइवेट प्रयोगशालाओं मैं जाना पड़ता था जिससे मनमाने तरीके से प्रयोगशाला पैसे वसलूती थी क्षेत्र के लोगों को इस असुविधा से बचाने के लिए विधायक निधि से हेल्थ एटीएम की स्थापना की गई है जो 5 मिनट में संपूर्ण जांच उपलब्ध कराएगी जबकि लोगों को जांच के लिए एक-दो दिन का इंतजार करना पड़ता था जिलाधिकारी ने कहा कि हेल्थ एटीएम मशीन चलाने वाले कर्मचारी को पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कर्मचारी को हेल्थ एटीएम मशीन से कितनी जांच हो सकेगी इसकी जानकारी ली। जिस पर कर्मचारी ने बताया कि इस मशीन से वजन, लम्बाई, शुगर, ब्लडप्रेशर, ऑक्सीजन, तापमान आदि की जांच की जाती है। जिलाधिकारी कहा कि मरीजों को इसका पूरा लाभ दिया जाए इस लिए मशीन पर तैनात कर्मचारी हेल्थ एटीएम से जाँच कराना सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह राजावत, मंडल अध्यक्ष ग्रामीण मनोज बादल, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा उषा गुप्ता, सरिता कुशवाहा, वाचस्पति मिश्रा, कुंवर सिंह यादव, प्रदीप सक्सेना, रामू गुप्ता, प्रद्युम्न दुबेदी अविनाश संेगर, आशीष तिवारी प्रधान छिरिया, योगेंद्र राठौर के अलावा मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र देव शर्मा आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
(एक नजर में ये भी देखे )