सोनी न्यूज़
जालौन धर्म

भव्य शोभायात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ

उरई(जालौन)। कोटरा नगर पंचायत में भव्य शोभायात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो गया यह शोभायात्रा स्वामी मोहल्ला से होकर वेत्रवती नदी होकर नगरकोट की देवी बड़ी माता बिहारी मंदिर मंडी बाजार शिवालय चैराहा गुसाई बाबा नृसिंह मंदिर छोटी माता होते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया। सैकड़ों महिलाए पीले वस्त्र पहनकर अपने शर पर कलश लेकर चल रही थी कलश यात्रा में घोड़े डीजे आदि धार्मिक भजनों पर झूमने पर मजबूर कर रहे थे। भागवताचार्य बुंदेलखंड के सुप्रसिद्ध कथावाचक शास्त्री पंडित कृष्ण बिहारी तिवारी टिंकू महाराज भरसूड़ा वाले ने कथा के प्रथम दिवस श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा का महत्व का वर्णन किया श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण करने से मन को शांति मिलती है। भवसागर से पार होने के लिए यह कथा जरूरी है। कथा के मुख्य परीक्षत चंदा स्वामी माताजी बबलू स्वामी ने श्रीमद् भागवत महापुराण की आरती की कथा में मुख्य रूप से विनोद चतुर्वेदी राजेंद्र स्वामी रविंद्र स्वामी सौरव स्वामी अंशु अग्रवाल रोहित तंजीं दिलीप सैनी चुन्नी। स्वामी बलू स्वामी मुन्ना स्वामी समस्त मोहल्ला वासी मौजूद।

ये भी पढ़ें :

जालौन पुलिस का दिखा नेकदिली मानवीय चेहरा।

AMIT KUMAR

सत्ता सभी समस्याओं के समाधान की है मास्टर चाबी: कांशीराम

Ajay Swarnkar

जालौन-जिला दीवानी न्यायालय परिसर उरई में नोवल कोरोना के रोकथाम और इससे बचाव के उपाय हेतु की गई जगह-जगह हाथ धोने के लिये हैण्डवाॅश और सैनेटाईजर की व्यवस्था

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.