नगर पालिका कोंच ने डोर टू डोर सफाई अभियान की स्वच्छता रैली निकालकर जागरूक किया लोगों को

नगर के अंदर दस रिक्से अलग अलग कचड़ा इकठ्ठा करने के लिए डोर टू डोर जायेंगें
कोंच(जालौन)। अमृत महोत्सव के अंर्तगत शासन के निर्देश पर 1 फरवरी से 31 मार्च 2023 तक स्वच्छता अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया गया है। जिसके अनुपालन में दिन बुधवार अधिशाषी अधिकारी पवन किशोर मौर्य की अगुआई में डोर टू डोर सफाई अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली।
यह रैली हाटा स्थित सेल्टर होम से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्ग पर पहुंची जहां से मालवीय नगर बजरिया होते हुए सुभाष नगर पावर हाउस से छावला की पुलिया होते हुए अमरचंद इंटर कालेज से स्टेट बैंक होते हुए चन्दकुआं चैराहा पहुंची जहां से सागर चैकी तिराहा होते हुए नगर पालिका कार्यालय परिसर में समापन किया गया रैली के दौरान पालिका कर्मियों द्वारा गीला कचरा व सूखा कचरा अलग अलग डालने के लिए लोगों को जागरूक किया जारहा था और अपने नगर को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा था इसके उपरांत नगर पालिका कार्यालय के सभागार में कार्यशाला आयोजित करते हुए स्वच्छता की शपथ दिलाई गई जिसमें नगर पालिका के सफाई इंस्पेक्टर हरिशंकर निरंजन ने बोलते हुए कहा कि यह सफाई अभियान 1 फरवरी से 31 मार्च 2023 तक डोर टू डोर चलाया जाएगा जिसमें नगर के अंदर दस रिक्से अलग अलग कचड़ा इकठ्ठा करने के लिए डोर टू डोर जायेंगें वहीं उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि प्रातः 10 बजे तक अपने घर अथवा व्यबसायिक स्थल का कूड़ा गीला व सूखा अलग अलग इकठ्ठा कर बेस्ट कलेक्टर को दे जिससे हम अपने नगर को साफ और स्वच्छ रखते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण मिशन में अव्वल स्थान प्राप्त कर सकें इसी कड़ी में नगर पालिका परिषद के आर आई सुनील कुमार ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि इस रैली का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। जिससे सूखा एवं गीला कचड़ा अलग अलग डाला जाए क्योंकि गीले कचड़े से खाद्य बनाई जा सकती है। और सूखा कचड़ा बेस्ट किया जा सके। इस दौरान एस वी एम राम शरण गुप्ता उर्फ राजा लिपिक जीबन बाबू आशुतोष चैहान बिजय अवस्थी शहजाद अहमद लकी दुबे बिनीत मिश्रा आशीष यादव शिवम ताम्रकार प्रमोद वर्मा अनुज पाटकर कुलदीप सोनकिया अक्कन मेसर जहां सीमा बेगम रचना तिवारी सहित सफाई नायक दिलदार अमित कुमार लोक सिंह सुनील कुमार और समस्त सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

{एक नजर में ये भी देखे }

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.