उरई(जालौन)। विधुत उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान एवं उनकी पहचान के लिए समाधान पखवाड़ा 1 फरवरी से 15 फरवरी तक चलेगा। जिसमें केवाईसी के जरिये विद्युत सेवाओं को सरल बनाया जा रहा है। जिनके बारे में उपभोक्ताओं को पूरी जानकारी दी जाएगी और उनका कांक्टेट नंबर भी अपडेट कराया जाएगा। यह जानकारी विद्युत वितरण खंड प्रथम के नवागत अधिशाषी अभियंता इं. राधेश्याम यादव ने इस संवाददाता से वार्ता के दौरान दी।


अधिशाषी अभियंता इं. राधेश्याम यादव ने आम उपभोक्ताओं को अवगत कराया कि बिजली का उपयोग करते है तो कनेक्शन जरूर कराएं। बिजली का बिल ज्यादा न बढ़े इसलिए उसका समय से भुगतान करे जिससे कनेक्शन बिच्छेदन की स्थिति न आये। उन्होने उपभोक्ताओं को केवाईसी कराने पर जोर दिया। जिससे भुगतान न होने पर विधुत विच्छेदन की पूरी जानकारी, बिल भुगतान में सुविधा, बिल की समस्त जानकारी, शिकायतों का त्वरित निस्तारण, विभागीय योजनाओं, कैंपों की जानकारी और विधुत बाधित होने की जानकारी उपभोक्ताओं को समय से प्राप्त हो सके। उन्होने कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए विद्युत शिविरों का आयोजन किया जा रहा जहां पहुंचकर उपभोक्ता अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते है। उन्होने कहा कि ऐसे फीडरों को चिन्हित किया जा रहा जो लाॅस में चल रहे उस क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाकर बिजली चोरी को रोका जाएगा। बकायेदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाएगे। इसलिए उपभोक्ता कनेक्शन विच्छेदन की स्थिति से बचने के लिए समय से बिल का भुगतान जमा करे।

{एक नजर में ये भी देखे }