राजधानी लखनऊ अब लावारिश लाशो का डम्पिंनग जोन बन चुका है। महानगर से लेकर गोमतीनगर तक फैला गोमती रिवर फ्रंट में सबसे ज़्यादा लावारिश लाशें मिलती हैं। महानगर थानाक्षेत्र के गोमती नदी में आज लगतार दूसरे दिन भी एक पुरुष की लावारिस लाश पानी मे उतराते हुए मिली है। नदी में मिली लाश की शिनाख्त अभी नही हो सकी है।
लखनऊ के महानगर थानाक्षेत्र के गोमती रिवर फ्रंट में आज फिर एक पुरुष की लावारिस लाश नदी में उतराती हुई मिली है।खैर यह कोई पहला मामला नही है जब कोई लावारिश लाश मिली हो कल भी इसी क्षेत्र में एक पुरुष की लाश मिली थी। लखनऊ की गोमती नदी में लावारिस लाशो का मिलना एक आम सी बात हो चुकी है । क्योंकि 2 – 3 बीतने के बाद इनकी शिनाख्त हो नही पाती है और इससे पुलिस भी केस बन्द कर के बैठ जाती है । फिलहाल कारण या स्थिति चाहे कुछ भी हो जिस तरह से लावारिश लाशो का मिलने का सिलसिला जारी है उससे अपराधियो के हौसले ज़रूर दिन पर दिन बुलन्द होते जा रहे हैं।