उरई(जालौन)- सर्व शिक्षा अभियान के तहत उरई में जिलाधिकारी कार्यालय में जिला के कुल 36 पूर्व माध्यमिक विद्यालय व जूनियर हाईस्कूल व कुछ प्राइबेट विद्यालयों जिन विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अच्छे अंको से परीक्षा पास की है उन 36 विद्यालयों के प्रधानध्यापको को जिलाधिकारी डॉ मन्नन अख्तर द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किये गए।
प्रमाण पत्र पाकर सभी 36 विद्यालयों के प्रधानध्यापको के चहरे खुशी से खिल उठे।
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार