जनपद जालौन

जिलाधिकारी चाँदनी सिंह व पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने उपखनिज के अवैध ओवरलोड वाहनों पर कड़ी निगरानी हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित खनिज कमाण्ड सेंटर का फीता काटकर उद्धघाटन किया। खनिज कमाण्ड सेंटर का निर्माण जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के मद से किया गया।

खनिज कमाण्ड सेंटर का उदघाटन होते ही कुठौंद मार्ग से अवैध परिवहन व ओवरलोड वाहनो के विरुद्ध 350 नोटिस निर्गत किये जिससे एक करोड़ की वसूली की गई है।जिलाधिकारी ने जनपद में अवैध खनिज व ओवरलोड परिवहन न होने पाए इसके लिए उन्होंने माधौगढ़ के यूपी एमपी बॉर्डर व कोटरा में नए चेकगेट्स स्थापित करने के लिए खान अधिकारी को निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि जनपद अवैध खनन व ओवरलोड किसी भी हाल में नही होने दिया जएगा। उन्होंने कहा कि चेकगेट्स के अतिरिक्त जिला प्रसाशन द्वारा नियुक्त टीम निरन्तर भ्रमणशील रहेंगी जिससे अवैध खनन व ओवरलोड न हो सके इसमें पूर्णतः अंकुश लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही व उदासीनता नहीं बरती जाएगी।