भारत को आजाद कराने में गांधी जी का अहिंसक रास्ता हम सबको इस बात की प्रेरणा देता है:जनपद न्यायाधीश तरूण सक्सेना

उरई गांधी जयन्ती कार्यक्रम को अहिंसा दिवस के रूप में आज जिला दीवानी न्यायालय में जनपद न्यायाधीश तरूण सक्सेना की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश द्वारा ध्वजारोहण के समय उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण, पैरालीगल वालंटियर्स एवं पुलिस के जवानों को सम्बोधित करते हुये बताया गया कि भारत को आजाद कराने में गांधी जी का अहिंसक रास्ता हम सबको इस बात की प्रेरणा देता है कि हम ऐसा कोई कार्य न करंे जिससे किसी का मन दुःखी हो या उसके आत्म-सम्मान को चोट पहुंचे।

इस मौके पर गांधी जी के जीवन दर्शन पर सम्पन्न संगोष्ठी में प्रधान कुटुम्ब न्यायाधीश जैग़म उद्दीन ने कहा कि गांधी जी सत्य को सर्वोच्च कानून और अहिंसा को सर्वोच्च सिद्धान्त मानते थे तथा उन्हीं की समान विचारधारा वाले पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री द्वारा दिया गया नारा ‘‘जय जवान, जय किसान‘‘ भारतीय संविधान के अंतस को परिलक्षित करता है।

इसी क्रम में सेशन्स हाउस में भी मा0 जनपद न्यायाधीश तरूण सक्सेना द्वारा ध्वजारोहण किया गया। यहां उनकी धर्मपत्नी शोभना सक्सेना, सुपुत्र कौस्तुभ कबीर, तुहीन सक्सेना ने उत्साहपूर्वक सभी को मिष्ठान वितरण किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ गांधी जी की प्रिय रामधुन के साथ सभी न्यायिक अधिकारीगण और अधिवक्तागण द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुआ। रामधुन को न्यायालय कर्मचारी शैलेन्द्र सिंह चौहान और संतोष रावत द्वारा सुमधुर संगीत के साथ प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर अपर जिला न्यायाधीश अंचल लवानिया, शिवकुमार, विजय बहादुर यादव, अपर कुटुम्ब न्यायाधीश अम्रता शुक्ला, अपर जिला जज प्रमोद गुप्ता, मोहम्मद आजाद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अन्जू राजपूत, सिविल जज सी0डि0 महेन्द्र कुमार रावत, गजेन्द्र सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजीव सरन और सिविल जज जू0डि0 (एफटीसी0) श्रीमती प्रियंका सरन, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार, अध्यक्ष जिला बार संघ उदय शंकर द्विवेदी, सदस्यगण स्थायी लोकअदालत सुन्दर लाल पाल, रामबाबू निषाद, प्रशासनिक अधिकारी राकेश कुमार, दिनेश चौरसिया, अनिल खरे, पूर्व नाजिर जयसिंह, सेन्ट्रल नाजिर अरविन्द निरंजन, वैयक्तिक सहायक योगेन्द्र श्रीवास्तव, प्रदीप खरे, अवधेश गौतम, दिलबहादुर यादव, कैशियर अवधेश सोनी, मानसिंह, रिजवान खां, रीडर अशोक खेमरिया, अरूण यादव, नियाजउद्दीन, अमानत उल्ला, रीडर अश्वनी कुमार मिश्रा, विपिन मौर्या, कु0 नूरजहां, शैफाली तिवारी, रूकमणी, वैशाली रावत, सचिन कौशिक, बृजेश श्रीवास्तव, सरोज तखेले, डी0ई0ओ0 दीपक नरायण सहित समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.