सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश क्राइम जालौन

सर्पदंश से युवक की मौत

जगम्मनपुर(जालौन)।बर्षा ऋतु मे क्षतिग्रस्त हुए घर की सफाई कर रहे युवक को काले विषधर द्वारा डस लेने से उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई ।
रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम हिम्मतपुर निवासी अतुल उम्र लगभग 24 वर्ष पुत्र टीकाराम रैदास आज गुरुवार की सुबह लगभग सात बजे अपने रिहायशी कच्चे घर की साफ सफाई कर बरसात से क्षतिग्रस्त हुए हिस्से को ठीक करने के लिए काम कर रहा था उसी समय दीवाल के किसी छिद्र में बैठे काले नाग ने उसे काट लिया।
सर्पदंश से बेहोश हुए अतुल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के दौरान एंटी वेनम देकर उरई रिफर कर दिया गया लेकिन उरई पहुंचने से पूर्व रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई ।
इस संदर्भ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एमओआईसी डॉ. विनय पांडे ने बताया सर्पदंश से पीड़ित अतुल को एंटी वेनम की फुल डोज देकर और अधिक अच्छे उपचार हेतु उरई रेफर किया गया था।
बताया जाता है कि सर्पदंश से मृत अतुल अपने पिता की तीन संतानों में सबसे छोटा एवं समझदार युवक था।
घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह कभी लुधियाना कभी दिल्ली आदि एवं कभी गांव में मेहनत मजदूरी कर सुनहरे भविष्य के सपने देखा करता था। पिछले चार-पांच माह से वह अपने गांव हिम्मतपुर में ही रह कर मेहनत मजदूरी करके अपने घर का पालन पोषण कर रहा था।
इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।

फ़ोटो परिचय-मृतक अतुल की फाइल फोटो।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।

ये भी पढ़ें :

जालौन-जिलाधिकारी बी0 के0 डी0 एलिड्रच पब्लिक स्कूल में वैक्सीनेशन कैंप का फीता काटकर उद्घाटन किया।

AMIT KUMAR

झांसी=सपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ मुर्दाबाद के लगाए नारे

Ajay Swarnkar

सपा विधायक पार्टी से निकाले गए

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.