उरई(जालौन)।जनपद जालौन के नोडल अधिकारी मंडलायुक्त डॉ0 आदर्श सिंह विकासखंड कदौरा के अंतर्गत ग्राम चमारी में बने वृहद गौआश्रय स्थल का निरीक्षण किया।
उन्होंने गौआश्रय स्थल के चारों तरफ बाउंड्री वाल कराने के निर्देश दिए साथ ही साफ सफाई और बेहतर के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि हरा चारा, पानी, छाया, भूसा आदि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे।
उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि पशुओं में लम्पी स्किन डिजीज संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसकी रोकथाम हेतु पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रहे।
किसी भी पशु को लम्पी बीमारी होने पर उसे आइसोलेट किया जाए इसके लिए अलग से प्रबंध किए जाएं यह सुनिश्चित रखें कि एक से दूसरे में संक्रमण न फैले।
उन्होंने कहा कि गौशालाओं में डॉक्टरों की टीम निरंतर भ्रमण करती रहे और उनके स्वास्थ्य का परीक्षण करें इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट झांसी शाहिद अहमद, संयुक्त विकास आयुक्त मिथिलेश सचान, नगर मजिस्ट्रेट कुमार वीरेंद्र मौर्य, परियोजना निदेशक शिवाकांत द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

फ़ोटो परिचय-मण्डलायुक्त द्वारा गौआश्रय का निरीक्षण करते हुए।

रिपोर्ट-अमित कुमार जालौन उत्तर प्रदेश।