उरई(जालौन)।उरई तहसील क्षेत्र के ग्राम कुसमीलिया के ग्रामीणों ने उरई कलेक्ट्रेट आकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को मांग पत्र सौपा।
और बताया अधिक वर्षा होने के कारण हम लोगो के मकान कच्चे थे जो गिर गए हैं और हम सभी गरीब लोग है और अब हमारे परिवार के पास सिर छुपाने के लिए जगह नहीं बची है हम लोगों को गांव सभा द्वारा आज तक कोई सरकारी आवास भी नहीं दिए गए है हम लोगों के पास शौचालय भी नहीं है हम लोग खुले में शौच क्रिया को जाते हैं।
हम लोगों ने कई बार अधिकारियों को अवगत भी कराया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।
हम लोगों की मांग है कि जांच करा कर हमको मकानों का मुआवजा दिलाया जाए एवं खुले शौच से बचाया जाए।
इस मौके पर – कांति देवी पत्नी दिलीप कुमार,
पानकुवर पत्नी मानसिंह, ज्ञान देवी पत्नी कुलदीप कुमार, रचना देवी पत्नी संतोष कुमार,श्रीमती रामकटोरी पत्नी प्रमोद कुमार, आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उरई प्रदेश।