उरई(जालौन)।जिलाधिकारी चाँदनी सिंह के विशेष प्रयास से शहर को स्वच्छ रखने हेतु कार्ययोजना बनायी गयी। जिलाधिकारी ने समस्त शहरवासियों से अपील की है कि शहर को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दे। नगर क्षेत्र में स्थित 63 डलाव घरों की उपयोगिता तथा सड़कों में उससे फैलने वाली गन्दगी को दृष्टिगत रखते हुये 23 डलाव घरों को चिन्हित करके इन्हे बन्द कराये जाने का प्रयास किया गया हैं जिसमें काफी मात्रा में सफलता प्राप्त हो गयी हैं इन डलाव घरों में पालिका कर्मियों द्वारा वार्डो/सड़कों से निकलने वाला कूड़ा नही डाला जा रहा हैं किन्तु यदा-कदा आम नागरिक डाल देते है जिसे तुरन्त उठवा लिया जाता है सभी वार्डो/मुख्य मार्गो के भवन स्वामियों/व्यापारियों से अपील की जा रही है कि वह चिन्हित डलाव घरों में कूड़ा डाले अथवा डोर-टू-डोर संचालित मैजिक व मुख्य मार्गो में संचालित मैजिक में सीधे भवनो/दुकानों आदि से निकलने वाले कूड़े को डाले। बन्द किये गये 23 कूड़ा घरों के आसपास निवास करने वाले भवनों/दुकान स्वामियों तथा पालिका के सफाई कर्मियों को निम्न कूड़ा डालने हेतु जागरूक किया जा रहा हैं। उन्होने बताया कि वार्डो में संचालित डोर-टू-डोर कूड़ा मैजिक गाड़ी में ही भवन स्वमी/दुकानदार आदि कूड़ा डाले इससे वार्डो/दुकानों आदि से निकलने वाले कूड़े की मात्रा घट जायेगी। जिससे सफाई कर्मियों को आसानी हो जायेगी तथा वह शेष निकलने वाले कूड़े को नजदीकी चिन्हित डलाव घर में डाल सकेगे जो मशीन आदि से उठाया जाता हैं। उक्त प्रक्रिया को और सरल बनाये जाने की दृष्टिगत वर्तमान में रात्रि कालीन कूड़ा उठान व्यवसायिक रोड में 07 मैजिक संचालित की गयी हैं। जो कूड़ा प्राप्त करके सीधे डम्पिंग स्टेशन में ले जाती हैं। शेष 40 डलाव घरों को भी इसी प्रकार कम करने का प्रयास पालिका जारी करेगा। 23 बन्द कराये गये डलाव घरों की सूची इस प्रकार है- शराब ठेका के पास करमेर रोड, सिटी सेन्टर के पास स्टेशन रोड, मा0 जज महोदय निवास के सामने जजी गेट नं0 2 के सामने, जायसवाल होटल के सामने, इन्दिरा स्टेडियम के बगल में, पुराना चीरघर, मा0 विधायक जी आवास चैराहे के पास, फायर बिग्रेड के सामने, सर्किट हाउस के सामने, श्रीहरि होटल के पास, भगत सिंह चैराहा खुराना रोड, रामकुण्ड पार्क पुलिया के पास, पीली कोठी, लक्ष्मी मन्दिर के पास, क्रय विक्रय के पास, पुलिस कालोनी के सामने, जनता स्कूल के पास, यूको बैंक के सामने, गल्ला मण्डी के पास, हीरो कम्पनी के पास, शराब ठेका के पास ओवर ब्रिज के नीेचे, हल्ले के मन्दिर के सामने, लोधी धर्मशाला के पास कूड़ा डलाव घरों को बन्द किया गया हैं।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन।