उरई(जालौन)।जिलाधिकारी चाँदनी सिंह व पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने विकास खण्ड महेवा के अंतर्गत ग्राम गोराकलाँ में तिरुबाला ओरगेनिक फ़ार्म द्वारा निर्मित पालीहाउस का निरीक्षण किया।

पालीहाउस में खीरा एवं शिमला मिर्च की खेती की जा रही हैं । उधान विभाग के द्वारा MIDH योजना क़े तहत पालीहाउस निर्माण लागत पर 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाली हाउस का तापमान कौन-कौन सी खाद तथा कहां से बीज आदि लाए गए तथा ऑर्गेनिक खेती करने की प्रेरणा कहां से मिली आदि की जानकारी ली तथा सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी की जानकारी मार्केटिंग आदि की जानकारी लेते हुए कहा कि इससे किसान समृद्ध व सशक्त बनेगें सरकार की मंशा है कि किसानों की आय दोगुनी हो जो साकार हो रहा है।
इस अवसर पर उद्यान अधिकारी आशीष कटिहार पालीहाउस संचालक आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन।